क्षेत्रीय
26-Apr-2024
...


अन्य मतदाता भी हुए प्रेरित चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024 नरसिंहपुर (ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में मतदान 26 अप्रैल को सम्पन्न कराने के लिए बुजुर्ग दम्पत्ति एक दूसरे का सहारा बनकर मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने- अपने मताधिकार का उपयोग किया। उनकी इस प्रेरणा से अन्य मतदाता भी उनसे प्रेरित हुए और उत्साह के साथ मतदान करने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर के मतदान केंद्र में बुजुर्ग मतदाता कैलाश चावला ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। गांधी भवन करेली के मतदान केन्द्र में 92 वर्षीय श्रीमती जसवंत कौर और उनके पुत्र सुरजीत सिंह मुटरेजा, तलापार में बनाये गये मतदान केन्द्र में 84 वर्षीय शिव प्रसाद नेमा ने अपने परिजनों, एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र में 70 वर्षीय गोटिराम शर्मा ने अपनी पत्नी, गाडरवारा विधानसभा के हाई स्कूल सालीचौका के मतदान केन्द्र में बुजुर्ग दंपत्ति प्रहलाद मेहरा एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमबाई मेहरा और अन्य बुजुर्ग दम्पत्ति व उनके परिजनों ने एक साथ मतदान किया। उनकी इस प्रेरणा से अन्य मतदाता भी उत्साहित होकर मतदान किया। वे कहते हैं कि मताधिकार के प्रयोग से हमने देश बदलते देखा है। बुजुर्ग नये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें बताते हैं कि मतदान करना कितना जरूरी है, इससे नई पीढ़ी के मतदाता मतदान का महत्व समझ सके। वे कहते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी थी, लेकिन हम मतदान केन्द्र तक जाकर मतदान करने का जज्बा अभी भी बरकरार है।