खेल
28-Jan-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा के अनुसार देश में कई उभरते हुए लेग स्पिनर है जो आने वाले समय में भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। अमित मिश्रा ने कहा कि खेल के सभी प्रारुपों में लेग स्पिनरों को अधिक अवसर मिलने चाहिये। उन्होंने कहा ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आने से लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है पर वे पूरी तरह से गलत निकले। लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है। उन्होंने कहा ‘आईपीएल को ही दे । मैं और युजवेंद्र चहल इसके सफल रहे हैं। इसलिए खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए। इस खिलाड़ी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से अभी वह संन्यास नहीं लेंगे। उन्होंने कहा ‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं। इसके लिए मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं। घरेलू सत्र में भी मेरा प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी से जुड़ सकूंगा। इस स्पिनर के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 166 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेला था। गिरजा/ ईएमएमस 28 जनवरी 2023