ज़रा हटके
28-Jan-2023
...


न्यूर्याक (ईएमएस)। 5 साल की एक लड़की का वजन 45 किलो है। वह सामान्य से कहीं अधिक खाना खाती है। खाने के बावजूद भी लड़की को भूख लगी रहती है। इसके बाद उसकी मां को किचन में ताला लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा है ताकि बेटी ज्यादा न खा सके। डॉक्टरों ने लड़की के बढ़ते वजन के पीछे की वजह जाहिर की है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में रहने वाली 25 साल की हॉली विलियम्स की बेटी हार्लो एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी का नाम प्रेडर विली सिंड्रोम है। इसकारण 5 साल की हार्लो लगभग 45 किलो की हो गई। 6 महीने की उम्र में उसकी इस बीमारी का पता चला था। डॉक्‍टरों ने बताया कि हार्लो में 15 नहीं है जो भूख को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है। इस दुर्लभ बीमारी की वजह से वहां चाहे कितना भी खा ले उसका पेट नहीं भरता। यह एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है और यह ब्रिटेन में जन्मे हर 15 हजार बच्चों में से एक में है। गौरतलब है कि इसका अभी तक कोई कोई इलाज नहीं है। बस सावधानी ही बचाव है। आशीष/ईएमएस 28 जनवरी 2023