राष्ट्रीय
28-Jan-2023
...


-जांच समिति गठित अलीगढ़ (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाले छात्र को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने सस्पेंड कर दिया है। मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है जहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था। कार्यक्रम के दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। पूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। एएमयू प्रशासन ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ वसीम अली ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के एक छात्र ने धार्मिक नारे लगाए थे। उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो हमारे सामने आया था जिसके बाद हमारे द्वारा उक्त छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र का नाम हद उल जवां है जो कि बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उन्होंने बताया कि छात्र को कैंपस में कोई कमरा अलॉट नहीं था और वह हॉल में रह रहा था। फिलहाल छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले क जांच के लिये विवि प्रशासन ने 3 सदस्यीय टीम गठित की है। प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।