क्षेत्रीय
01-Feb-2023
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कोल तहसील अध्यक्ष गवेन्द्र सिंह की शिकायतों को दूर न करने पर आंदोलन के पूर्व नियोजित कार्यक्रम पर संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय किसानों ने बिनूपुर डिगसी बिजलीघर का घेराव किया।यहां धरने पर ग्यारह बजे से बैठे किसानों ने तालाबंदी करते हुए जेई औऱ एक्सईएन को भी धरना स्थल पर तीन बजे तक बैठाये रखा।वहीं प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अगस्त से बिनूपुर बिजलीघर की समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता से लेकर सभी से शिकायत की जा चुकी है लेकिन यहाँ सुधार नही हो रहा।मीर की नगरिया हयातपुर मे दो से पांच महीने से फुके ट्रासफर्मर को जेई से शिकायत करने के बाद भी नहीं बदला जाता औऱ बदलने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है।युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि बिजली फीडर पर मौजूद लाइनमैन जेई की साठगांठ से लाईन जोड़ने व अन्य कार्यो के लिए बगैर पैसे के काम नहीं करते ऐसे कर्मचारियों औऱ जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाए।इसके अलावा तहसील अध्यक्ष कोल गवेन्द्र सिंह ने बताया कि नलकूपों पर मीटर लगा दिया जाता है और उसे दो महीने के बाद दस्तावेजों में चढाया जाता है।इस दौरान मौके पर पहुचे एक्सईएन घनश्याम सिंह को आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन भानु के गुट के पदाधिकारी व किसानों ने बधंक बनाया।इस दौरान एक्सईएन दोषियो पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कर मामले को टालते नजर आये जिससे किसान आक्रोशित हो गये एंव गौडा अलीगढ़ रोड जाम करने का प्रयास किया इस दौरान वहां मौजूद लोधा इस्पेंकटर ने किसानों को समझाने काफी प्रयास किया लेकिन किसान दोषियो पर कार्यवाही की मांग पर अडे रहे।यहां एक्सईन ने किसानों के विरोध को भापते हुये दो लाईन मैन (संविदा कर्मचारीओ)की मौके पर ही ठेकेदार को संविदा खत्म करने के निर्देश दिये औऱ चार संविदा कर्मचारीयों का स्थानांतरण भी कराया।वहीं जेई पर लगे आरोपो की जांच कर एक हफ्ते में कार्यवाही करने का औऱ फुके ट्रासफर्मरों को 24 घन्टों में बदलने का आश्वासन दिया।इस दौरान यहां मंडल प्रमुख महासचिव टीपी सिंहजिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लता अग्रवाल जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ ठा.सोहन सिंहतहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुरराजकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लोधाअमीना बेगमब्रजेश पाल सिंहमोनू शर्माभूरी सिंहनवनीत कमल सिंहचंद्रपाल बघेलसोनू ठाकुर पकंज चौधरीबलजीत चौधरीकुलदीप चौहानराकेश सिंह मलिकपुरासंजय सिंहविवेक प्रताप सिंहदिनेश चन्द्र शर्मा ठा.राकेश सिंह डॉ.बलजीत चौधरीकुलदीप ठाकुर वीरपाल यादव राजू सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारी औऱ किसान मौजूद रहे। धर्मेन्द्र राघव/01/02/2023