अंतर्राष्ट्रीय
02-Feb-2023
...


यरुशलम (ईएमएस)। रॉकेट से हवाई हमले कर गाजा का इजराइल को आंख दिखाना महंगा पड़ गया है। गाजा ने इजराइल पर रॉकेट दागे जिसके जवाब में इजराइल ने भी मिसाइलों की बरसात कर दी और इस तरह एक बार फिर से इस इलाके में तनाव बढ़ गया है। दरअसल इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी महिला कैदियों पर हमले की तस्वीरें आने के बाद गाजा ने इजराइल पर दो मिसाइलें दागकर जवाब दिया था। हालांकि इजराइल ने दावा किया कि उनकी सेना ने गाजा के दोनों मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। गाजा के अटैक के बाद इजराइल ने काउंटर अटैक किया और गाजा पट्टी में अलग-अलग जगहों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इजराइल ने खासकर हमास आतंकी ग्रुप के उन कैंपों पर मिसाइलें दागीं जहां से इजराइल पर हमले किए गए थे। हालांकि गाजा ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी की और एक एसएएम-7 मिसाइल दागी। इसके जवाब में फिर से गाजा पर विशेष रूप से हमास आतंकवादी समूह बेस कैंप पर इजरायल ने हवाई हमले शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने कहा कि गुरुवार तड़के उसने रॉकेट के जवाब में गाजा पट्टी में टारगेट्स पर हमला करना शुरू कर दिया। इजराइली लड़ाकू विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में एक आतंकवादी स्थल पर हमला किया। हालांकि अब तक हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें कि गाजा पट्टी पर आतंकी समूह हमास का कब्जा है। दरअसल गाजा के सत्तारूढ़ आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी बंदियों के साथ कठोर व्यवहार का वादा करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गवीर के जुझारू रुख को लेकर इजरायल को धमकी दी थी। इसके बाद गाजा ने बुधवार को इजरायल के आसमान में हवाई हमले किए। बता दें कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक से लेकर हमास शासित गाजा पट्टी तक कई फिलिस्तीनी कैदियों को फिलिस्तीनी नायकों के रूप में मानते हैं। दिलीप/ईएमएस 2 फरवरी 2023