क्षेत्रीय
06-Feb-2023
...


-विदाई समारोह में जमकर थिरके विद्यार्थी सिरसा (ईएमएस)। हिसार रोड स्थित डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जूनियर विद्यार्थियों द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या व निदेशिका रमा दहिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर डा. रमा दहिया ने कहा कि हर नई शुरुआत किसी और शुरुआत के अंत से होती है। स्कूल छात्रों का दूसरा घर होता है और छात्र स्कूल की धड़कन होते हैं। प्रिंसिपल द्वारा कैंडल लाइट सेरेमनी के बाद 11वीं क्लास के विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां पेश की गई। विद्यार्थियों ने सीनियर्स के सम्मान में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। टैलेंट राउंड के दौरान 12वीं क्लास के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक कर उपस्थिति का मन मोह लिया। 12वीं कक्षा के छात्रों ने जूनियर विद्यार्थियों व शिक्षकों का इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल के अनुभवों को अपने भाषण के माध्यम से सांझा किया। विदाई के इस पल के दौरान कुछ विद्यार्थी इतने भावुक हुए कि वो अपने अश्रु नहीं रोक पाए। समारोह के अंत में 12वीं कक्षा के छात्रों को फूल, टाइटल कार्ड और एक ग्रुप स्नैप कार्ड दिया गया। इसके बाद हेड बॉय अकमजीत और हेड गर्ल समृद्धि के मार्मिक भाषण के साथ समारोह का अंत हुआ। डीपीएस की परंपरा के अनुसार चयनित छात्रों को अलग-अलग टाइटल दिए गए। प्रियाशी और सोफिया को मिस ईव का खिताब मिला। अकमजीत को मिस्टर हैंडसम घोषित किया गया और समृद्धि को मिस करिश्माई का खिताब मिला। चिरायु और कोमलप्रीत मिस्टर एंड मिस डीपीएस बने। अंत में प्राचार्या ने सभी छात्रों को बधाई दी और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने की कामना की। स्कूल के अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता व सचिव नवनीत जैन ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सतीश बंसल/06/02/2023