राज्य
06-Feb-2023
...


-गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 04 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक के लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन/लोकार्पण भोपाल (ईएमएस) । सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रदेश स्तरीय विकास यात्रा के तहत प्रदेश सहित राजधानी के नागरिकों को विकास एवं विभिन्न योजनाओं के हितलाभ की सौगात प्राप्त हो रही है। आगामी 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा के तहत सोमवार को गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 04 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न जनसुविधा एवं विकास कार्यों की सौगात प्राप्त हुई है। स्थानीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने विभिन्न विकास कार्यों का अलग-अलग क्षेत्रों में भूमिपूजन व लोकार्पण किया तथा मुख्यमंत्री जन अभियान योजना के तहत लाडली लक्ष्मी, संबल सहित अन्य योजनाओं के कार्ड आदि वितरण के साथ ही हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण भी किया। उक्त अवसरों पर महापौर परिषद के सदस्यगण, जोन अध्यक्ष एवं पार्षदगण तथा जिला एवं नगर निगम प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा के तहत सोमवार को विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने जाटखेड़ी, संजय नगर, बिहारी मोहल्ला, इन्दिरा नगर फेस-2, पूर्वशा पल्ली, गणेश नगर, दानिश नगर, ओम नगर बाबा साहब ग्राउंड, ओसवाल नगर तथा भेल संगम कालोनी आदि क्षेत्रों में नागरिकों से संवाद किया और उक्त क्षेत्रों में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट की स्थापना, काटन वाल, बाउंड्रीवाल आदि कार्यों हेतु भूमिपूजन किए। विधायक श्रीमती गौर ने भेल संगम कालोनी में हाई मास्ट लाईट का भी लोकार्पण किया। ईएमएस/, 06 फरवरी 2023