क्षेत्रीय
07-Feb-2023
...


सिरसा (ईएमएस)। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है, क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम के माध्यम से 10 फरवरी को विशेष अभियान के तहत एक से 19 वर्ष के बच्चों को आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम (ट्रिपल-ए) द्वारा घर-घर जाकर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। इसके अलावा एल्बेंडाजोल की गोल से वंचित रहे बच्चों को 17 फरवरी को यह गोली खिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार ने मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस के तहत स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, सीएमओ मनीष बंसल, जीएम रोडवेज केआर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह मौजूद रही। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विशेष अभियान के तहत जिला में 5 लाख 6 हजार 471 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में एसएमओ व बीईओ के साथ बैठक करके इस अभियान को सफल बनाने की रुपरेखा तैयार करें। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि इस दिन स्कूलों में बच्चों की हाजिरी अधिक से अधिक हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने में शिक्षक अहम भूमिका निभा सकते हैं, शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को इसके बारे में जागरूक करें। इसके अलावा स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के टिप्स बताएं। विशेषकर छोटे बच्चों को हैंड वॉश के बाद खाना खाने के फायदे जरूर बताएं। इसके लिए जिला के सभी सरकारी स्कूल, गैर सरकारी स्कूल, आईटीआई, सरकारी महाविद्यालय, निजी महाविद्यालयों व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में यह गोली मुफ्त दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ मनीष बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है जिसमें दो डाक्टर, एक फार्मासिस्ट शामिल रहेंगे। इसके अलावा हर टीम की निगरानी के लिए एसएमओ की ड्यूटी लगाई गई है। 10 फरवरी को जिले के एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को व कार्यक्रम के अंतर्गत 20 साल से 24 साल तक महिलाओं को आशा वर्कर-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम बहन जी (ट्रिपल-ए) द्वारा एल्बेंडाजोल की गोलियां घर घर जाकर खिलाई जाएंगी। जो बच्चे व महिलाएं दवा लेने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 17 फरवरी को मॉप-अप दिवस के दौरान ये गोलियां खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस बात का विशेष ध्यान रखें की बच्चा खाली पेट दवा न लें और गोली खिलाने के बाद बच्चे को पानी जरूर पिलाएं। एल्बेंडाजोल की गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए घबराएं नहीं बल्कि दवा के लिए आगे आएं। एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को व 20 से 24 साल तक महिलाओं को यह गोली लेनी आवश्यक है। पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है। सतीश बंसल/07/02/2023