राष्ट्रीय
08-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। लोकप्रिय हिंदी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार रात मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके एक करीबी रिश्तेदार ने कहा कि नाज़िम हसन रिज़वी को कुछ बीमारियों के कारण मुंबई के अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साल 2001 में नाजिम हसन रिजवी की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। इसके साथ ही फिल्म में शाहरुख खान भी गेस्ट रोल में नजर आए थे. लव ट्राएंगल पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। लेकिन आज उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. फिल्म निर्माता नाजिम हाशिम रिजवी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन इलाज के दौरान सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रोड्यूसर नाजिम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें कब और किस वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया गया है कि नाजिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जहां उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. आपको बता दें कि सलमान खान की चोरी-चोरी चुपके-चुपके के साथ-साथ नाजिम रिजवी ने अंडरट्रायल (2007) कसम से कसम लादेन आले रे ले जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। नाज़िम ने अपने बेटे अजीम रिजवी को फिल्म कसम से कसम से लॉन्च किया लेकिन फिल्म में उनके बेटे के अभिनय को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।