खेल
08-Feb-2023
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार गुरुवार से नागपुर में शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में उनकी टीम ऑलराउंडर हरफनमौला कैमरन ग्रीन को बल्लेबाज के तौर पर उतारेगी। ग्रीन ऊंगली की सर्जरी से उबर गये हैं पर अभी उनके लिए गेंदबाजी करना संभव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी पहले ही कहा था कि ग्रीन अभी गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे पर इसके लिए उन्हें उन्हें फिट होना होगा। उन्होंने कहा, ‘इस टीम को एक दूसरे पर काफी भरोसा है और टीम हर हालत में एक दूसरे का साथ देने को तैयार है। वहीं तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। ऐसे में ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर युवा स्कॉट बोलैंड को अवसर मिल सकता है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अगर बोलैंड खेलता है तो टीम के लिए यह और अच्छा होगा क्योंकि वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है। साथ ही कहा कि मिशेल स्टार्क के नहीं होने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित होगी। गिरजा/ईएमएस 08फरवरी 2023