खेल
08-Feb-2023
...


दुबई (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गत दिवस क्रिकेट के सभी प्रारुपों को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच को शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने अपने एक बयान में कहा, फिंच का अंतरराष्ट्रीय करियर असाधारण रहा है। फिंच ने 76 टी20 मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया जिससे एक रिकॉर्ड पारी भी खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वोच्च टी20आई स्कोर करने वाली उनकी पारी उनकी विरासत का एक अहम हिस्सा बनेगी। आईसीसी की ओर से मैं उन्हें एक शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई देता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं। गौरतलब है कि फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना एकमात्र आईसीसी टी20 खिताब 2021 में जीता था। फिंच ने गत दिवस टी20 जबकि सितंबर 2022 में एकदिवसीय से संन्यास लिया था। फिंच के नाम कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20आई मैचों का रिकॉर्ड भी है। फिंच ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दो शतक और 19 अर्धशतक लगाये हैं। उन्होंने 382 मैच खेले और 376 पारियों में 33.80 की औसत से 11,392 रन बनाए। फिंच के प्रारूप में 8 शतक और 77 अर्द्धशतक हैं जिसमें 172 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले, जिसमें 278 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 146 मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों के साथ 5,406 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 08फरवरी 2023