राज्य
08-Feb-2023
...


- इसमें बीजेपी के कई नेता संलिप्त - जांच के बाद सामने आ जाएगा सच भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नेशनल हेल्थ मिशन की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नर्सिंग परीक्षा पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा करे। साथ ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर भी बड़ा आरोप लगाया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पर्चा लीक मामले में बीजेपी के कई नेता संलिप्त है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सीबीआई जांच होने के बाद सच सामने आ जाएगा। नेशनल हेल्थ मिशन की स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का नाम सामने आया है। मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच करने दिल्ली और महाराष्ट्र जाएगी। पुलिस ने पेपर लीक करने वाले 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ये गैंग उत्तरप्रदेश से ऑपरेटर होता था। साथ ही इसके नेटवर्क मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर से भी जुड़े हुए है। गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहना वाला है। पेपर लीक मामले में बड़े शिक्षा माफिया पुष्कर पांडे का नाम सामने आया है। पुष्कर पांडे पर देश के तीन राज्यों में पर्चा लीक मामले में भी नाम सामने आ चुका है। ग्वालियर में गिरफ्तार धनजय पांडे ने पुष्कर पांडे को पेपर लीक के लिए भेजा था। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चलेगा, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि अगर माफिया राज होता तो पता कैसे लगा कहीं कुछ गड़बड़ थी, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है। एग्जाम लेने वाली एजेंसी की जांच होगी, इसके बाद ही सब पता लगेगा।