क्षेत्रीय
08-Feb-2023
...


उज्जैन (ईएमएस)। शासन की हितग्राहि मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर के समस्त वाड़ों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को उज्जैन उत्तर के वार्ड 11 एवं 15 तथा दक्षिण क्षैत्र में वार्ड 37 व 46 में विकास यात्रा निकाली गई। बुधवार को उज्जैन उत्तर के वार्ड क्रमांक 15 में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनील जैन कालूखेड़ा, ओम जैन की उपस्थिति में विकास यात्रा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई। वार्ड रहवासीयों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। विकास यात्रा के पड़ाव स्थल अटल उद्यान में शिविर का आयोजन किया गया यहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनसंदेश देते हुए शासन द्वारा एवं वार्ड में किए गए विकास कार्यो की जानकारी वार्ड रहवासियों को दी साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राहियों से संवाद किया गया तथा शासन की हितग्राहि मूलक योजना से लाभांवित हुए पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया एवं नवीन मतदाताओं का पुष्पमाला पहना कर तथा वार्ड के सफाई मित्रों को प्रशस्तीपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वार्ड 11 की विकास यात्रा विधायक पारसचन्द्र जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालुखेड़ा, पुर्व विधायक राजेन्द्र भारती की उपस्थिति में विभिन्न क्षैत्रों में निकली यात्रा के पड़ाव स्थल हैला जमात खाना पर प्रधानमंत्री आवस योजना के हितग्राहियों से संवाद किया गया एवं शासन की जनकल्याणकारी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। विकास यात्रा में नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है महापौर मुकेश टटवाल के निर्देशानुसार विकास यात्रा के दौरान नगर निगम के आला अधिकारी उपस्थित रहते है एवं यात्रा के दौरान नागरिको से प्राप्त होने वाली शिकायतों को तत्काल निराकृत कर रहे है साथ ही नगर निगम द्वार विकास यात्रा में उपस्थितों के लिए भोजन व्यवस्था भी की जा रही है। इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, झोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, सुशील श्रीवास, पार्षद गब्बर भाटी, प्रकाश शर्मा, गजेन्द्र हिरवे, हेमंत गेहलोत, सुश्री राखी कडे़ल, श्रीमती बबीता गौड़, पूर्व पार्षद ओम अग्रवाल, जगदीश पांचाल, गीरीश शास्त्री, संजय कोरट, सर्वश्री सत्यनारायण खोईवाल, विनोद बरगोटा, डॉ. निजाम हाशमी, अमित श्रीवास्तव आदि के साथ ही गणमान्य नागरिक एवं निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। दक्षिण में विकास यात्रा के दौरान किया भुमि पुजन एवं लोकार्पण दक्षिण में वार्ड क्रमांक 37 तथा वार्ड क्रमांक 46 में विकास यात्रा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में, वार्ड पार्षदों तथा अन्य जननेताओं के साथ प्रारंभ की गई। यात्रा का प्रारंभ वार्ड क्रमांक 37 के विष्णुपुरा सामुदायिक भवन में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर किया गया, यात्रा फिर अगले पड़ाव पर जनता की समस्याओं को सुनते हुए तथा वार्ड निरीक्षण करते हुए प्रकाश नगर झोन ऑफिस शेड निर्माण कार्य के राशि रुपए 3.50 लाख के भूमि पूजन कार्यक्रम के पड़ाव पर पहुंची तथा साथ में प्रकाश नगर की स्वच्छ सुंदर बेकलेन निर्माण कार्य का लोकार्पण भी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने किया । गौरतलब है कि यह बैकलैन उज्जैन शहर की सबसे लंबी बेकलेन है, जिसका कायाकल्प मात्र 3 दिनो में निगम अमले ने राशि रुपए 7 लाख से किया है, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने बेकलेन का निरीक्षण कर निगम टीम की सराहना की तथा यात्रा प्रकाश नगर के निरीक्षण के साथ आगे बढ़ कर वार्ड क्रमांक 46 पंहुची जहां शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर वार्ड की यात्रा को प्रारंभ किया गया, बंगाली कॉलोनी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को निर्देशित किया अगले पड़ाव पर शास्त्री नगर में चेंबर निर्माण कार्य का भूमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया जिसकी लागत राशि रुपए 6.00 लाख रुपए है। यात्रा का समापन शास्त्री नगर स्थित संजीवनी क्लिनिक के लोकार्पण कार्यक्रम से हुआ जिसकी लागत राशि रुपए 25 लाख है, निर्माण कार्य एजेंसी नगर निगम है जिसके निर्माण कार्य की प्रसंशा मंत्री महोदय ने की। कार्यक्रम में सभी जननेताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही, जहां हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया, निगम की सहयोगी संस्था द्वारा ओम साई विजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सबको स्वच्छता का संदेश दिया गया, इसी के साथ स्वल्पाहार आयोजित किया जाकर विकास यात्रा का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान झोन अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहर, पार्षद कैलाश प्रजापत के साथ ही निगम अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रामचन्द्र गिरि/08/02/2023