क्षेत्रीय
26-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में ज्वैलर्स का काम करने वाले पिता-पुत्र ने बोलेरो सवार युवकों पर झूमाझटकी कर दुर्व्यवहार किये जाने के साथ ही गले से सोने की चैन और हाथ की अंगूठी लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में लूट की पुष्टि नहीं हुई है। युवक शराब ठेकेदार के कर्मचारी थे, जिन्हे संदेह था कि पिता-पुत्र थैले में शराब लेकर जा रहे है, इसी के चलते उन्होनें बैग चैक कराने का बोला था, इसी बात को लेकर उनके बीच बहसबाजी हो गई थी। जानकारी के मुताबिक काछी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला विदिशा के रहने वाले बनवारीलाल साहू (42) ने पुलिस को बताया कि वह ग्रामीण इलाको में जा-जाकर आर्डर पर सोने-चांदी के जेवरात बनाने और बेचने का काम करते हैं। 22 अप्रैल को भी वह काम के चलते अपने बेटे रितिक साहू (22) के साथ बाइक से अर्जुनखेड़ी जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे गांव से पहले नदी की पुलिया पर पहुंचे, तभी बोलेरो में सवार तीन युवको ने उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए रोका और उरने के साथ ही रितिक से दुर्व्यवहार करते हुए थैला दिखाने का कहने लगे। रितिक ने जब उनका विरोध करते हुए थैला दिखाने से इंकार किया तब आरोपी झूमाझटकी पर उतर आये। शोर की आवाजे सुनकर खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर आने लगे, तब तीनों युवक जीप में बैठकर वहॉ से भाग गये। रितिक का कहना है की उनके जाने के बाद जब उसने देखा तो उसके गले में पहनी सोने की चैन और उंगली में पहनी अंगूठी गायब थी। तीनों युवको के भागते समय रितिक ने उनका वीडियो बना लिया था। इसके बाद फरियादी थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की। थाना पुलिस ने लूटपाट की घटना से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि बोलेरो में सवार युवक शराब ठेकेदार के कर्मचारी थे, जो अवैध रुप से शराब परिवहन करने वालों पर नजर रखते थे। इन्हीं युवको ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रोककर थैला चैक करवाने की बात कही थी, जिसे लेकर उनके बीच गहमा गहमी हो गई थी। ठेकेदार के लोगों की पहचान की गई है, और पूरी जांच बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जुनेद / 26 अप्रैल