ट्रेंडिंग
08-Feb-2023
...


- खड़गे के बयान पर राज्यसभा में जमकर हुआ हंगामा नई दिल्ली (ईएमएस)। राज्यसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। गौतम अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को घेरा। वहीं खड़गे के बयान पर बीजेपी सांसदों ने हंगामा भी किया। खड़गे ने कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी, वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि संपत्ति 12 लाख करोड़ बढ़ गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भी बीजेपी नहीं मान रही है। इसकी जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए। खड़गे के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार भी किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वे विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तो कांग्रेस का तारीका है। मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं, उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है। पीयूष गोयल ने कहा कि जेपीसी तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है, तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है, किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं। आप सांसद संजय सिंह ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया। बीआरएस सांसद केशव राव ने अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी समूह की अन्य कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। खरगे ने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है खड़गे ने कहा कि अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं न, तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवाकर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।