राज्य
08-Feb-2023


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में विकास यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रा के दौरान आज जिले के कुल 1830 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करते हुये हितलाभ का वितरण किया गया। हितग्राहियों को मुख्य रूप से पीएम स्वनिधि योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सरक्षा मिशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान योजना आदि के तहत लाभ दिया गया। बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इन्दौर-01 में 312 हितग्राहियों को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इन्दौर-02 में 43 हितग्राहियों को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इन्दौर-04 में 293 हितग्राहियों को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इन्दौर-05 में 302 हितग्राहियों को, विधानसभा क्षेत्र राऊ में 315 हितग्राहियों को तथा विधानसभा क्षेत्र महू में 565 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इन्दौर-03, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर और विधानसभा क्षेत्र सांवेर में भी सैकड़ों हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। उमेश/पीएम/8 फरवरी 2023