राज्य
26-Apr-2024


मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में की भागीदारी तेज गर्मी और शादियों के मौसम में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे मतदान केंद्र देवरी ,रहली, बंडा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक हुआ मतदान कमिश्नर ने आईजी के साथ तो कलेक्टर ने एसपी के साथ लिया मतदान केन्द्रों का जायजा सागर (ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण में आज दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा में 53.57 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें देवरी में 53.25 प्रतिशत, रहली 50.65 प्रतिशत और बंडा में 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली देवरी और बंडा में आज जिला प्रशासन और पुलिस की बेहतर व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान युवा, बुजुर्ग ,महिला, दिव्यांग और अन्य मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। लोगों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रातः 5ः30 बजे मतदान दल के द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न कराई गई और प्रातः 7ः00 बजे से मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। सागर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखीं गईं। भीषण गर्मी को देखते हुए भी लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। तेज गर्मी और शादियों के मौसम में भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे थे। कई नव विवाहितों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व को मनाया। कुछ ने विवाह के पूर्व तो कुछ ने विवाह के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। देवरी, रहली, बंडा में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सभी 846 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। पुलिस बल के अलावा स्पेशल पुलिस ऑफीसर्स और सीपीए कंपनी के जवान भी तैनात रहे। इसके अतिरिक्त 637 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकासि्ंटग के माध्यम से भी नजर रखी गई। सेक्टर मजिस्ट्र्रेट और पुलिस बल समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों की प्रवेश सीमा में वाहनों की तलाशी भी जारी रही। मतदान के दौरान कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आईजी श्री प्रमोद वर्मा के साथ बंडा विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों का लगातार दौरा किया। उन्होंने वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान दल और वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल से भी जानकारी लेते रहे। इसी प्रकार जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी लगातार तीनों विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने सागर के स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए वेबकास्टिंग केंद्र के द्वारा भी मतदान केंद्र तथा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। 2019 में मतदान प्रतिशत लोकसभा निर्वाचन 2019 में दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सागर जिले के देवरी, बंडा, रहली में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा था - देवरी - 65.42 प्रतिशत रहली - 55.77 प्रतिशत बंडा - 64.31 प्रतिशत ईएमएस / 26 अप्रैल 2024