ज़रा हटके
25-Feb-2023
...


-योसेमाइट नेशनल पार्क में उमड़ी भीड़ कैलिफोनिया (ईएमएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में योसेमाइट नेशनल पार्क में एक छोटा सा झरना है, जिसका नाम हॉर्सटेल फॉल्स है।फरवरी के मध्य से अंत तक जब सूरज एक खास एंगल पर होता है तो उसकी रोशनी इसके पानी पर बैकलाइट की तरह काम करती है। इससे पानी थोड़े समय के लिए चमकीले नारंगी रंग का हो जाता है और देखने में ऐसा लगता है कि चट्टान से पानी की जगह आग की लपटें बह रही हों।यह नजारा वर्षों में एक बार दिखाई देता है और वह भी महज कुछ मिनट के लिए।इन दिनों जब यह नजारा दिख रहा तो उसका अनुभव करने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे हुए हैं। कैलिफोनिया में यह इतना पॉपुलर हो गया है कि पार्क के अधिकारियों को लोगों को संभालने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।दर्शकों को यह विस्‍मयकारी लगता है। दुनियाभर से पेशेवर और शौकिया फोटोग्राफर इसे अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंच रहे हैं। योसेमाइट नेशनल पार्क के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी स्कॉट गेडिमैन ने बताया, जब सूरज ठीक 90 डिग्री पर होता है तो यह अद्भुत नजारा दिखता है। यह जादुई क्षण है। घटना कुछ ही मिनटों तक चलती है और कई वर्षों बाद गुरुवार को यह नजारा दिखा। बता दें कि इस वॉटरफॉल में पानी 2,130 फीट से नीचे गिरता है। टेरी कैंट्रेल फ्रेस्नो न्‍यूयॉर्क से सिर्फ इसे देखने आई थीं। उन्‍होंने कहा कि खुद इस घटना को कैमरे में कैद करना अद्भुत है।मैंने जो तस्‍वीरें देखी हैं वह बहुत खूबसूरत हैं।हर कोई यहां होना चाहेगा।सैन फ्रांसिस्को की व्हिटनी क्लार्क ने कहा, पहाड़ या चट्टान के साथ सूर्य की किरणें कैसे खेलती हैं, यह अनोखा है।आखिर कौन इसकी तस्‍वीर नहीं लेना चाहेगा।केवल सर्दियों के समय में यह बहता है जब पर्याप्त बर्फ गिर चुकी होती है और तापमान पिघलने के लिए पर्याप्त गर्म होता है। बाकी दिनों यह सूखा रहता है। सुदामा/ईएमएस 25 फरवरी 2023