क्षेत्रीय
17-Mar-2023
...


- नव संवत्सर समृद्ध भारतीय परंपराओं का उत्सव बाराबंकी(ईएमएस)। शुक्रवार को शहर का धनोखर सरोवर नव संवत को शिरोधार्य करने की उत्सव स्थली बन गया।इक्यावन हजार दीपों एवम्् एलईडी बल्बों से जगमगाते कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित स्थानीय साधु-संतों एवम्् आम नागरिकों ने नव संवत्सर का स्वागत पूरी भव्यता से किया। सुगम बहार संगीत के कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की गई। 50 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने दीप प्रज्वलन में अपना योगदान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने कहा कि नव संवत वर्ष न केवल आम भारतीयों में नई ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि संपूर्ण प्रकृति इस अवसर पर नए कलेवर में होती है। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर समृद्ध भारतीय परंपराओं का उत्सव है।इसके जरिए गौरवमय भारतीय विरासत को संरक्षित रखने एवम्् प्रकृति के उपहारों को आत्मसात किया जाना चाहिए। आरएसएस के क्षेत्रीय सह संघ चालक राम कुमार ने कहा कि हिंदू नव वर्ष से समाज का स्वाभिमान जागेगा। कहा कि नव संवत उन विक्रमादित्य को नमन करने का अवसर है जिन्होंने ईस्वी सन्् के 58 वर्ष पूर्व विक्रमी संवत का प्रवर्तन किया और सांस्कृतिक उन्नायक के रूप में राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कराने के साथ अयोध्या का पुनरुद्धार कराया।संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख मनोज कुमार,अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक संजय, जिला प्रचारक अभिषेक,जिला कार्यवाह सुधीर,भाजपा प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ,राज्य मंत्री सतीश शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,एमएलसी अवनीश सिंह पटेल,अंगद सिंह,शरद अवस्थी, जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश, अनुपम, शैलेंद्र, विपिन सिंह राठौर,सुमित प्रताप सिंह, विजय आनंद बाजपेई, सुजीत चतुर्वेदी, आशीष सिंह,पंकज गुप्ता, रंजन चतुर्वेदी,उषा रावत, सरोज रावत,नवीन राठौर, अवधेश श्रीवास्तव, श्रवण सिंह, प्रदीप जैन, राम सूरत सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।