राष्ट्रीय
18-Mar-2023
...


मुंबई, (ईएमएस)। इन दिनों महाराष्ट्र संक्रमण की दोहरी मार झेल रहा है. एक ओर जहां कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है और आंकड़ा 200 के पास पहुंच गया है वहीं एच3एन2 से एक और मौत होने की खबर है. राज्य के स्वास्थ विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के अकोला में एक 7 साल के बच्चे की मौत हुई है. यह बच्चा वाशिम जिले का रहने वाला था. उसका अकोला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. बच्चे की मौत दो दिनों पहले ही हो गई थी, लेकिन डेथ रिपोर्ट शुक्रवार को अकोला जिला अस्पताल को प्राप्त हुई. इस तरह महाराष्ट्र में अब तक एच3एन2 से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. इससे पहले अहमदनगर के एक मेडिकल स्टूडेंट और पिंपरी चिंचवड के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. इस प्रकार राज्य में एच3एन2 केस की संख्या 119 और एच1एन1 के 324 केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल 73 लोगों का अस्पताल में इलाज शुरू है.दूसरी तरफ गुरुवार को राज्य में कोविड के 226 केस सामने आए थे और शुक्रवार को कोरोना के 197 केस सामने आए हैं. जबकि शुक्रवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 93 रही. करीब चार महीने के बाद पहली बार ऐक्टिव कोविड पेशेंट की संख्या 1029 हो चुकी है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मत्री तानाजी सावंत ने लोगों से अपील की है कि खांसी, सर्दी, बुखार होने पर अपने आप से गोली लेने की बजाए डॉक्टर से चेकअप करवाएं. - मार्च में बढ़ने लगा कोरोना आपको बता दें कि राज्य में मार्च महीने से पहले स्थिति सामान्य थी. लेकिन मार्च में अचानक केस बढ़ने लगे. आठ मार्च तक कोरोना के 355 केस थे. लेकिन 9 से 15 मार्च के बीच एकदम से 688 केस सामने आ गए. पिछले दो हफ्ते में कोरोना केस की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. जानकारों का कहना है कि अचानक मार्च में गर्मी की बजाए बेमौसम बरसात इस हाहाकार को बढ़ाने में एक बड़ी वजह बन रहा है. ऐसे मौसम में संक्रमण ज्यादा तेजी से होता है.