खेल
18-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये लोकेश राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा जाना चाहिये। शास्त्री के अनुसार इससे टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। साथ ही कहा कि राहुल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। राहुल को खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के बाद अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया। राहुल ने ऑआस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 75 रन की मैच विजयी पारी खेलकर लय हासिल की है। शास्त्री को लगता है कि राहुल डब्ल्यूटीसी फाइनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं क्योंकि युवा केएस भरत अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके। शास्त्री ने कहा, ‘‘ राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले चयनकर्ताओं की रुचि उनमें बनी रहेगी।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘राहुल मध्यक्रम (पाचवें और छठे नंबर) में बल्लेबाजी कर सकता है। इंग्लैंड में आपको आमतौर पर विकेटकीपिंग थोड़ी पीछे से करनी होती है। आपको ज्यादा स्पिनर नहीं लगाने पड़ते। राहुल के पास आईपीएल से पहले दो और एकदिवसीय हैं। वह इनमें अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर सकता है। गिरजा/ईएमएस18मार्च 2023