खेल
19-Mar-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। सोफी डिवाइन की तूफानी पारी की सहायता से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। इस प्रकार आरसीबी को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे आरसीबी ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया। आरसीबी की इस जीत में सोफी डिवाइन की 36 गेंदों में 99 रनों की आक्रामक पारी की अहम भूमिका रही। सोफी ने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाये। सोफी के अलावा आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 37 रनों रन बनाये। अंत में एलिस पेरी ने नाबाद 19 और हीथर नाइट ने नाबाद 22 रनों की पारी अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। । इससे पहले गुजरात की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लौरा ने 42 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 68 रन बनाये। गुजरात की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओर सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले कुछ केवल मात्र 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गयी। इसके बाद वोल्वार्ड्ट के साथ सबहिनेनी मेघना ने स्कोर आगे बढ़ाना जारी रखा। वोल्वार्ड्ट के अर्धशतक के अलावा मेघना ने 32 गेंदों में 31 रन बनाये। वहीं एशले गार्डनर ने 26 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की सहायता से 41 रन बनाये। अंत में दयानल हेमलता ने नाबाद 16 और हरलीन देओल ने नाबाद 12 रनों की रन बनाये। गिरजा/ईएमएस 19 मार्च 2023