राष्ट्रीय
19-Mar-2023
...


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है और उनके फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बेमौसम बारिश से राज्य में 7 लोगों की मौत हुई है और कई पशु भी मारे गए हैं. सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों के नुकसान का पंचनामा नहीं होने से किसान बेहाल हैं. राज्य आपदा विभाग के अनुसार मराठवाड़ा में पिछले एक हफ्ते से हो रही बेमौसम बारिश से मराठवाड़ा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 से अधिक पशुओं की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण 16 हजार हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। कृषि योग्य और बागवानी फसलों और बागों को नुकसान हुआ है। इससे किसान दहशत में हैं क्योंकि उनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रदेश में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। संजय/संतोष झा- ९.२०/ १९ मार्च/२०२३/ईएमएस