व्यापार
25-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। शेयर बाजार में अब कारोबा‎रियों के ‎‎लिए फ्यूचर्स और ऑप्शन में व्यापार करना महंगा होने वाला है क्योंकि सरकार ने ‎वित्तीय बिल 2023 में फ्यूचर्स और ‎विकल्प की बिक्री पर लगने वाले सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) को बढ़ा दिया है। इसके बाद कारोबा‎रियो के लिए शेयर बाजार में फ्यूचर्स और ऑप्शन बेचना महंगा हो जाएगा। ‎वित्तीय बिल 2023 में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स 0.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.062 प्रतिशत कर दिया गया है। इस तरह एसटीटी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यानी ‎कि 100 रुपए पर 5 पैसे लगने वाला एसटीटी पर 6.2 पैसे लगेगा। उदाहरण के लिए अगर किसी ट्रेडर का फ्यूचर्स और ऑप्शन का टर्नओवर एक करोड़ रुपए है, तो उसे 5,000 रुपए की जगह 6,250 रुपए एसटीटी चुकानी होगी। ‎वित्तीय बिल 2023 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया था। इस बिल के तहत होने वाले बदलाव एक अप्रैल से लागू हो जाएगे। आने वाले महीने से कारोबा‎रियों को 0.05 प्रतिशत की जगह 0.625 प्रतिशत एसटीटी चुकानी होगी।