खेल
01-May-2023
...


लॉस एंजिलिस (ईएमएस)। बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलने वाले ब्राजीली फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो अब गली में खेलने वाले प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए वैश्विक स्तर पर ‘स्ट्रीट सॉकर लीग’ शुरू करने जा रहे हैं। रोनाल्डिन्हो ने अपनी शुरुआत भी गलियों में खेल कर ही की थी। ऐसे में वह चाहते हैं कि इस तरह से खेल से जुड़ने वालों खिलाड़ियों को दुनिया भर में अपना कौशल दिखाने का अवसर मिले। रोनाल्डिन्हो के अनुसार इससे बेहतरीन प्रतिभाओं के सामने आने की काफी संभावनाएं हैं। यह वैश्विक स्ट्रीट लीग इस साल के अंत में शुरू होगी। पहले इसमें सोशल मीडिया के जरिये खिलाड़ियों को जांचा जायेगा, जहां सभी उम्र के ‘स्ट्रीट’ फुटबॉलरों को टीमों में से एक में शामिल होने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल और खेल के तरीकों का वीडियो भेजना होगा। उसे देखने के बाद इन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा ओर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयन प्रणाली के जरिये अवसर मिलेगा। इस लीग का आयोजन दुनिया भर के प्रमुख शहरों में होगा। इस प्रतियोगिता में शामिल टीमें रोनाल्डिन्हो ग्लोब स्ट्रीट टीम चैंपियंस’ के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। गिरजा/ईएमएस 01मई 2023