नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक और सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च पहुंचे और विशेष प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भाग लेने के साथ ही देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर चर्च परिसर में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को याद करते हुए प्रेम, करुणा और सेवा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व समाज में भाईचारे, शांति और मानवता की भावना को मजबूत करता है। इस अवसर पर चर्च के पादरी, ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बातचीत भी की और उन्हें क्रिसमस की बधाईयां दीं। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां हर धर्म और समुदाय के पर्व मिल-जुलकर मनाए जाते हैं। यही भारत की सांस्कृतिक विरासत और शक्ति है। दिल्ली का यह कैथेड्रल चर्च न केवल राजधानी का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। क्रिसमस के मौके पर यहां विशेष सजावट की गई थी और प्रार्थना सभा के दौरान चर्च भक्ति संगीत और प्रार्थनाओं से गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस अवसर पर चर्च पहुंचना धार्मिक सौहार्द और आपसी सम्मान का संदेश देता है। उनके इस दौरे को विभिन्न समुदायों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 25दिसंबर25