राज्य
26-May-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त टीम ने राज्य सूचना आयोग के कर्मचारी को 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी कर्मचारी ने नीमच से आए एक शिकायतकर्ता से अपील के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक नीमच के ग्राम उमर तहसील सिंगोली निवासी फरियादी मोहम्मद हारुन नीलगर ने अपने भू स्वमित्व के संबंध में दस्तावेज प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत उमर में आवेदन किया था। मगर वहां उसे अपूर्ण जानकारी दी गई जिसके बाद उसने प्रथम अपील अधिकारी जनपद पंचायत जावद के पास अपील की। वहां से भी उसे जानकारी प्राप्त नहीं हुई। बाद में वो 24 मई को राज्य सूचना आयोग के अरेरा हिल्स मुख्यालय में पहुंचा। यहां अकाउंट शाखा में पदस्थ बृजेश कुशवाह पिता पद्मनाथ निवासी 134 ईश्वर नगर मीरा मंदिर 11 नंबर ने उससे रजिस्ट्रेशन कराकर अपील पर जल्दी कार्रवाई कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। उससे बातचीत के बाद फरियादी सीधे लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और लोकायुक्त एसपी मनु व्यास से शिकायत कर दी। शुरुआती जांच में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सही पाते हुए आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथों ट्रैप करने के लिए योजना बनाई। योजना के मुताबिक रिश्वत की रकम देने के लिए फरियादी की आरोपी कर्मचारी से बातचीत कराई गई जिस पर कर्मचारी ने फरियादी को पैसे लेकर साई बोर्ड चौराहा पर सुबह नौ बजे बुलाया। यहां जैसे ही राज्य सूचना आयोग के कर्मचारी बृजेश ने फरियादी से घूस की रकम अपने हाथों में ली तभी वहां पहले से जाल बिछा कर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के बाद आरोपी कर्मचारी को मुचलके पर छोड़ दिया गया, मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। जुनेद / 26 मई