ट्रेंडिंग
31-Dec-2025
...


-घायलों में ज्यादातर मजदूर बिहार, ओडिशा और झारखंड के रहने वाले चमोली,(ईएमएस)। चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में बनी सुरंग में दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसमें 100 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के समय ट्राली में करीब 110 इंजीनियर, कर्मचारी और मजदूर सवार थे, जो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायल लोगों में से 70 को जिला अस्पताल और 17 को एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया है। 66 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में ज्यादातर मजदूर बिहार, ओडिशा और झारखंड के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर धामी ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरुरत पड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सालयों में रेफर किया जाए। मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि हादसा शिफ्ट चेंज के दौरान हुआ, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर आया है। इस घटना का भारतीय रेलवे से कोई सम्बन्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि एक ट्राली सामान लेकर सुरंग के अंदर जा रही थी, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और वह दूसरी ट्राली से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रालियां पलट गईं। सिराज/ईएमएस 31दिसंबर25