राज्य
26-May-2023
...


– चीता प्रोजेक्ट से बीजेपी का मुंह बिलकुल काला होने वाला है। –प्रधानमंत्री के ह्रदय में आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए क्या है? श्योपुर (ईएमएस) श्योपुर जिले में कांग्रेस ने बैठक संपन्न की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फूल सिंह बरैया जो की संभागीय प्रभारी है, उपस्थित रहे फूल सिंह बरैया ने 28 तारीख को नई संसद के उद्घाटन के बारे में बात करते हुए कहा कि संसद का मुख्य महामहिम राष्ट्रपति होता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथों से संसद का उद्घाटन कर रहे हैं इससे यह साबित होता है कि उनके मन में एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए कितना क्या है बरैया का कहना है कि राष्ट्रपति के द्वारा ही संसद का लोकार्पण होना चाहिए विपक्षी दलों के 19 दलों ने इस लोकार्पण का बहिष्कार और विरोध एवम निंदा भी की है। वही फूल सिंह बरैया ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा सम्मान था कांग्रेस के बड़े बड़े नेता सब उन्हें महाराज, श्रीमंत कह कर संबोधित किया जाता था लेकिन भाजपा में उनकी इज्जत नहीं बची है उन्हे बड़ा छोटे नाम से पुकारा जाता है ज्योति...ज्योति पता नहीं आदमी का नाम है या औरत का और इतना कहकर फूलसिंह हंस पड़े। एवं चीतों की हो रही मौतों पर फूल सिंह बरैया ने कहा के जहां चीतों की मौत हो रही है वहां की जनता से पूछिए जनता कह रही है कि हमें चीतो की नहीं इंशानो की जरूरत है और इस चीता प्रोजेक्ट से भाजपा का मुंह बिलकुल काला होने वाला है। श्योपुर की इस बैठक में विधायक जंडेल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नितेश उपाध्याय ईएमएस