राज्य
30-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले पूर्व मंत्री के छोटे भाई के एक सूने फ्लेट का ताला तोड़कर कीमती गहनो सहिल लाखो का माल समेटकर चंपत होने वाले अज्ञात बदमाशो का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मिली जानकारी के अनुसार नारायण नगर स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट की तीसरी मजिंल पर पत्नी के साथ रहने वाले अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह (66) पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह सिसोदिया के छोटे भाई हैं। उन्होने ने साल 2008 में परिवहन निगम लॉ ऑफिसर के पद से वीआरएस ले लिया था। दो दिन पहले सुबह के समय दंपति अपने एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने अरेरा कॉलोनी गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके सूने फ्लेट के दो गेटों के ताले चटका दिये और अंदर रखे सोने के नौ तोला सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवरात, नगदी सहित 7 लाख का माल बटोरकर फरार हो गये। वारदात का पता फरियादी को दोपहर करीब तीन बजे उस समय लगा जब वह वापस घर लौटे। दिन-दहाड़े हुए चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को अपार्टमेंट की पहली मजिंल पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा मिला है। लेकिन वह फ्लेट बंद है, और मकान मालिक शहर से बाहर हैं। उनके लौटने पर पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल सकेगी। जिसके बाद ही आरोपियों के बारे में अहम सुराग पुलिस के हाथ लग सकते है। फिलहाल पुलिस इलाके के निगरानी शुदा बदमाशो सहित ऐसे आरोपियो की कुंडली खंगाल रही है, जो अपराधिक मामलो में जेल में थे, और हाल ही में बाहर आये है। जुनेद / 30 मई