ट्रेंडिंग
08-May-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा इलाके में चल रहे सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में संगठन के कई अहम चेहरे शामिल बताए जा रहे हैं। अब तक की पहचान में दो वरिष्ठ नक्सली कमांडरों की पुष्टि हो चुकी है दक्षिण जोनल कमेटी सदस्य और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना उर्फ जगन तथा डिविजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी उर्फ रमेश। शेष शवों की शिनाख्त का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों का आखिरी मजबूत गढ़ था, जिसे अब सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया है। ऑपरेशन कगार के तहत चलाए जा रहे इस अभियान को सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस ऑपरेशन की अहमियत को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑपरेशंस) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज भी मोर्चे पर रणनीति और संचालन की निगरानी कर रहे हैं। नक्सलियों को उनके ठिकाने में घेरने के लिए डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान लगातार साहसिक कार्रवाई कर रहे हैं और क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025