क्षेत्रीय
31-May-2023
...


सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया सागर (ईएमएस)। विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के अवसर पर आज जन-जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ.ज्योति चौहान ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। रैली का नेतृत्व डॉ. धमेन्द्र कनोरिया नोडल आफीसर (तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मधु जैन, डॉ. ललिता पाटिल, डॉ. अभिषेक ठाकुर आरएमओ, डॉ. जितेन्द्र सराफ, डॉ.ए.के.जैन ईएनटी, डॉ.संजय राघव, आर.के.जड़िया, रत्ना चौकसे एपीएम, हेमराज अहिरवार, प्रोजेनि.निशा सिस्टर टयूटर एमपीडब्लू/एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सागर के एमपीडब्लू प्रशिक्षु, जिला चिकित्सालय की सिस्टर टयूटर, नर्सिंग ऑफीसर, मेडीकल कॉलेज की प्रशिक्षुक स्टाफॅ नर्सिंग आफीसर छात्रायें, एवं स्टॉफ शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें। डॉ.ज्योति चौहान ने उपस्थित चिकित्सक, नर्सिंंग आफीसर, स्टाफॅ, प्रशिक्षु स्टाफॅ नर्स बीएमसी, शहरी आशा कार्यकर्त्ता, को तम्बाकू के सेवन न करने एवं अपने परिवार एवं परिजनों को इस हेतु प्रेरित करने सबंधी शपथ दिलाई गई। डॉ. धमेन्द्र कनोरिया नोडल आफीसर (तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम) द्वारा बताया कि तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित उत्पाद एवं ध्रूमपान आदि के सेवन से कैसंर, श्वासं रोग, फेफड़े से सबंधित रोग, हृदयरोग, मधुमेह, र्स्टोक, टीबी, अंधापन, दंत रोग, पाचन तंत्र आदि की बीमारियां हो सकती हैं। इस कारण इससे जन-धन की हानि होती है। इसलिए इस वर्ष की थीम‘‘ हमें भोजन की आवश्यकता हैं, तम्बाकू की नहीं’’ तम्बाकू का उपयोग न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता हैं बल्कि पर्यावरण और फसल उत्पादन को भी बुरी तरह प्रभावित करता हैं। तम्बाकू उत्पादन के विकल्पों के बारे में जानकारी देकर टिकाउ और पौष्टिक फसलों को अपनाने हेतु जागरूक करना हैं जिससे खाद्य संकट पैदा न हों। ‘तम्बाकू सेवन से न रखें कोई वास्ता,स्वस्थ जीवन जीने का यही हैं एक रास्ता’’ डॉ.संजय राघव ने बताया कि तम्बाकू सेवन से शारीरिक, आर्थिक, एवं मानसिक क्षति होती हैं अतः हमें अपने एवं परिवार को स्वस्थ एवं अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने का दृढ संकल्प लेतें हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आज डॉ. जे.एस. धाकड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, डॉ. एम.एल.जैन जिला टीकाकरण अधिकारी ग्रामीण एवं जॉली शाबू डीपीएचएनओ द्वारा उपस्थित सीएचओ, एएनएम, कार्यालय अधिकारी एवं कर्मचारियों को तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित उत्पाद का सेवन न करने की शपथ दिलाई। प्रवीण/31/05/2023