राज्य
01-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर गुजरात की कंपनी में काम करने वाले कलेक्शन एजेंट से 20 लाख की रकम लूट ली। शातिर बदमाशो ने पहले तो फरियादी को वॉट्सऐप कॉल कर 10 लाख की पेमेंट देने के बहाने बुलाया। युवक अपने साथी के साथ पहुंचा तब वहॉ पहले से मौजूद आधा दर्जन बदमाशों ने उसके पास रखी रकम लूट ली। इतना ही नहीं बदमाशो ने उसके मोबाइल से सिम निकालते हुए वॉट्सऐप कंटैक्ट भी डिलीट कर दिये। बाद में फरियादी को धमकाते हुए सेठ के साथ थाने आकर अपने पैसै ले जाने की बात कहते हुए फरार हो गए। थाना पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय किशन पटेल हसनपुर, थाना विशनगर, जिला मेहसाणा गुजरात का रहने वाला है और वहीं की डी नटवर नामक कंपनी में काम करता है। किशन छत्रसाल नगर, फेस-2, पिपलानी में अपने साथी मीत के साथ रहकर भोपाल में कलेक्शन का काम देखता है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि बीती 17 मई को ईदगाह के रहने वाले अजीत परमानी से 10 लाख लेने थे। उन्होंने वॉट्सऐप कॉल करके उसे एक मोबाइल नंबर बताते हुए कहा कि उसके पास इस नंबर से फोन आएगा वो उसे 10 लाख रुपये दे देगा। दोपहर करीब 2 बजे किशन के मोबाइल पर नीलेश नाम के व्यक्ति का फोन आया उसने 3 घंटे में रकम ले जाने की बात कहते हएु लोकेशन भेज दी। फरियादी अपने साथी के साथ बताई गई लोकेशन 1100 क्वार्टर, हनुमान मंदिर के पास शाम करीब 6 बजे पहुंचा। वहां पहले से ही मौजूद बदमाशो ने उनसे पास खड़ी कार में बैठने को कहा। किशन व उसके साथी जैसै ही कार में बैठै तभी दो अन्य लोग आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास पहले से रखी कलेक्शन की 20 लाख की रकम छीन ली। इसके बाद चारों बदमाशो ने उनसे कहा कि कल अपने सेठ के साथ थाने आ जाना। तभी आरोपियो के दो और साथी आए जिन्होंने उनके मोबाइल से सिम निकाल लिये और वॉट्सऐप कंटैक्ट भी डिलीट कर दिया। उनके जाने के बाद दोनों कर्मचारियो ने सारी घटना सेठ पोपट लाल को बताई। खबर मिलने पर पोपट लाल भोपाल आये इसके बाद बीते दिन थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामला कायम कर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की सुरागशी के प्रयास कर रही है। अधिकारियो का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। जुनेद / 1 जून