राज्य
01-Jun-2023
...


- दावत पर बुलाया फिर चाबिया चुराकर 45 मिनट में चोरी कर वापस लौट आये दंपंत्ति भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने ठेकेदार के घर हुई 50 लाख की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि फरियादी के दोस्त ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर काफी शातिराना अंदाज में की थी। मामले में पुलिस ने शातिर चोर दंपत्ती की नाबालिग बेटी को भी आरोपी बनाया है। आरोपी दंपत्ति ने फरियादी की पत्नि और बच्चो को अपने घर पर लंच के लिये बुलाया और उन्हें अपने घर पर बैठाकर सामान लेने के बहाने बाहर निकल गये। आरोपी पति-पत्नि दो पहिया वाहन से फरियादी के सूने मकान पर गये और कीमती सामान बटोरकर वापस आ गये, जिससे फरियादी की पत्नि को शक न हो। शिकायत मिलने पर पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरै खंगालते हुए आखिरकार चोरी करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने बताया कि 29 मई को फरियादी जितेन्द्र सिंह पिता रामसिंह परमार (31) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह मूल रुप से राजपूत काँलोनी हरपालपुर थाना हरपालपुर जिला -छत्तरपुर का रहने वाला है, और अपने परिवार के साथ 27 राजहर्ष काँलोनी कोलार रोड पर रहकर कन्ट्रक्शन का काम करता है। बीती 25 मई को वह निजी काम से दिल्ली गया था। वहीं उसकी पत्नी, भतीजी और दो माह का बेटा घर पर थे। दिल्ली से लौटने के बाद उसने घर आकर अलमारी के अंदर रखा सेफ लाँकर चैक किया तो वह गायब था। चोरी गये इस लॉकर में सोने का 20 तोले वजनी रानी हार, 3 तोले का मंगलसूत्र, दो तोला सोने की चेन, एक तोला सोने का फ्लावर रिंग, आठ तोला सोने के चार कंगन, दो तोला सोने के ईयररिंग, 17 लाख की नगदी सहित 50 लाख से अधिक का माल रखा हुआ था। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जॉच शुरु की। पूछताछ के दौरान फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी अनुपस्थिति के दौरान उसकी पत्नी 26 मई को दिन में 11 बजे पास में ही रहने वाली अपनी सहेली जया राय के घर गई थी, और वहॉ से शाम साढ़े सात बजे वापस घर आई थी। वहीं यह भी सामने आया कि घर में लगे सारे ताले सही सलामत थे, अज्ञात आरोपी ने घर के तालो को चाबी से खोलकर आलमारी के अंदर रखा सेफ लाँकर चोरी किया है। फरियादी ने पुलिस को यह भी बताया कि जयलक्ष्मी उर्फ रेखा पति रूपेश राय (40) उसके पारिवारिक दोस्त रूपेश राय पिता लालजी प्रसाद राय (47) निवासी पेलेस आर्चेड कोलार रोड की पत्नि है, और आसपास रहने के कारण उनके बीच घरेलू संबध है। छानबीन के दौरान पुलिस ने घर की नौकरानी, इलेक्ट्रिशियन सहित करीब 20 लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो के फूटेज खंगाले। पड़ताल के दौरान फरियादी का दोस्त रुपेश पुलिस के राडार पर आ गया। इसके बाद पुलिस ने रूपेश राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें सारा खुलासा हो गया। आरोपी ने बताया कि उसने दोस्त जितेन्द्र सिंह के शहर से बाहर जाने पर अपनी पत्नि के साथ मिलकर उसके घर चोरी की योजना बनाई थी। प्लानिंग के तहत आरोपी ने अपनी पत्नी जय लक्ष्मी राय उर्फ रेखा के जरिये दोस्त जीतेन्द्र सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को अपने घर पर बुला लिया, उसे लंच कराया। इसके बाद आरोपी दंपत्ति ने रागिनी को घर मे अपने बच्चो के साथ व्यस्त कर मौका पाकर उसके पर्स से उसके घर की चाबिया निकाल ली। चाबी निकालने के बाद में बाजार से सामान लाने का बहाना करते हुए आरोपी पति-पत्नि अपनी एक्टीवा से फरियादी के घर पहुंचे ओर चाबी से ताला खोलकर आलमारी में रखा उसका सेफ लॉकर निकालकर वापस अपने घर लौट आये और रागिनी के साथ बातचीत मे व्यस्त हो गये जिससे उसे शक न हो। रागिनी के जाने के बाद पति-पत्नि ने अपनी नाबालिग बेटी की मदद से सेफ को तोडा और सामान निकालकर खाली सेफ को अमरनाथ रोड के पास फेक दिया। जयलक्ष्मी उर्फ रेखा को सदेंह था कि पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है, इसलिये उसने चोरी का सारा माल गेहू की बोरी मे छिपा दिया था, ताकि पुलिस तलाशी भी ले तो उसे शक न हो। सारा मामला खुल जाने के बाद पुलिस ने आरोपी रुपेश की पत्नि जयलक्ष्मी और उसकी नाबालिग बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके पास से चोरी किया गया माल जप्त कर लिया है। घटना में जहॉ पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है, वही फरियादी दंपत्ति द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया है। - क्रिप्टो करेंसी के मामले में पकड़ा जा चुका है, रूपेश राय, कई और मामलो का हो सकता है खुलासा पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि शातिर आरोपी रूपेश राय इससे पहले क्रिप्टो करेंसी के मामले में जेल जा चुका है, आरोपी दंपत्ती वारदात को अंजाम देने के लिये ऐसे संपन्न परिचित परिवार को टारगेट किया जाता था, जिसमे पति का अक्सर काम के सिलसिले मे शहर से बाहर आना-जाना लगा रहता हो। बाद में आरोपी दंपत्ती को भरोसे मे लेकर उनसे मेलजोल बढाकर वारदात को अंजाम देते थे। इस वारदात के खुलासा होने आरोपी दंपत्ती की गिरफ्तारी के बाद कालोनी के अन्य पीडित परिवार द्वारा भी आशंका जाहिर की गई है कि उनके घरो मे जो चोरी हुई है, वह भी इन्हीं दंपत्ति द्वारा की गई है, लेकिन आपसी संबंध बिगडने एवं छोटी रकम होने के कारण उन्होनें पुलिस मे शिकायत नही की थी। पुलिस ने रहवासियो ने अलग-अलग शिकायती आवेदन देने की बात कही है। अधिकारियो का अनुमान है कि आगे की पूछताछ में शातिर दंपत्ति द्वारा इसी तरह की गई ओर भी वारदातो का खुलासा हो सकता है। पुलिस दंपत्ति का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। जुनेद / 1 जून