भोपाल(ईएमएस)। बिलखरिया थाना इलाके के ग्राम बिलखिरिया में बीती रात अज्ञात कार चालक ने मॉ के साथ जा रहे दस साल के मासूम को टक्कर मार दी। नाजूक हालत में बच्चे को उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उस हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरो ने बच्चे को शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बिलखिरिया के छावनी पठार में रहने वाला 10 वर्षीय करण सेन पिता देवेंद्र सेन स्कूली छात्र था। गुरुवार रात को वह अपनी मॉ के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहॉ से मॉ के साथ पैदल घर लौट रहा था। थाने के पास ही रायसेन रोड पर ही अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गॉव वालो की मदद से गंभीर रूप से घायल करण को इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल फिर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हमीदिया अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए फरार आरोपी कार चालक की सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है। जुनेद / 2 जून