राज्य
02-Jun-2023
...


अंतर्राज्यीय गिरोह ने कई शहरो की लूट की वारदाते, दो गिरफ्तार, चार की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित अरेरा कालोनी में गुजरात की एक फर्म के कलेक्शन एजेंट से पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख रुपये की लूट के मामले में हबीबगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाईवे के सोनकच्छ टोल प्लाजा के पास से दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 10 लाख की नगदी भी जब्त की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ हैदराबाद की एक ट्रैवल्स की गाड़ी से लूट करने की बात कबूल की है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस आयुक्त जोन वन साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि 17 मई को हनुमान मंदिर के पास फरियादी कलेक्शन एजेंट किशन पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात आरोपियो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क किया। साथ ही हबीबगंज क्षेत्र के आसपास के होटल चैक करने पर पुलिस को सुराग लगा कि सभी आरोपी हैदराबाद क्षेत्र से हैं। इसके बाद लगातार हाथ लगी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने बीते दिन ब्यावरा राजगढ़ रोड़ पर सोनकच्छ टोल प्लाजा के पास संदेही आर्टिगा कार को घेराबंदी कर रोका। कार को चेक करने पर कार में संदेहियो की पहचान बतुल्ला महेश पुत्र बतुल्ला यादेय्या 33 साल अल्कापुरी कॉलोनी हैदराबाद और चिन्नम कृष्णा पुत्र नरसिम्हा 29 साल निवासी एनटीआर नगर, हैदराबाद के रुप में हुई। उन्हें थाना हबीबगंज लाकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियो ने हबीबगंज इलाके में की गई लूट की घटना अपने चार अन्य साथी अनिल, शेखर, सतीश एवं प्रदीप के साथ मिलकर हैदराबाद से ट्रेवल्स से किराये पर ली गई कार से अंजाम देने की बात का खुलासा किया। आरोपी अपने साथियों की मदद से छोटी राशि जमा कर एक ऑनलाइन ऐप्स पर सट्टा लगाने का काम करते थे। बाद में ऐप्स की हेल्प डेस्क पर आरोपी लिमिट ज्यादा करने का दबाव बनाते थे, जब ऐप्स मैनेजमेंट इंकार कर देता, तो उस पैसों को हवाला के माध्यम से नगद भेजने को कहां जाता। ऐप पर हवाला कारोबारी का नंबर आरोपियों को उपलब्ध कराया जाता था। इसके बाद आरोपी कारोबारी के नंबर पर संपर्क कर 10 से 20 लाख देने के बहाने कारोबारी को बुलाकर उसके पास से नगद पैसे लूट लेते थे। जब कारोबारी के पास नगद पैसे नहीं होते तो आरोपी उसे धमकाकर मोबाइल फोन से गेमिंग एप के माध्यम से रकम लूटने का काम करते थे। पूछताछ में शातिर गैंग ने अलग-अलग राज्य में इस तरह की अनेक वारदातो को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ के साथ ही उनके फरार चार साथियो सहित बचे हुए 8 लाख की जब्ती के प्रयास कर रही है। जुनेद / 2 जून