क्षेत्रीय
03-Jun-2023
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत लोतलोता, चारपारा व पुरेनाखार के भू-विस्थापित ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे वादा खिलाफी को लेकर गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कटघोरा व डा. शेख इश्तियाक विधायक प्रतिनिधि की अगुवाई में धनरास राखड़ बांध कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चार सूत्रीय मांग रखी। ग्राम पंचायत लोतलोता पुरेनाखार और चारपारा के ग्रामीणों ने पिछले वर्ष प्रदर्शन किया था और 6 सूत्रीय मांग पत्र रखा था। एनटीपीसी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच सहमति के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसमें राखड बांध से उड रहे राख से ग्रामीणों के जीवन पर दुष्प्रभाव व क्षतिपूर्ति राशि देने 30 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने, आईबीपी से पुरेनाखार तक पूरी तरह खराब हो चुकी सडक को नए सिरे से बनाने, जर्जर हो चुके स्कूल भवन मरम्मत और राखड बांध में पानी का छिडकाव कर गीला रखने की सहमति बनी थी, परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कोई अमल नहीं की गई। इससे क्षुब्ध हो कर क्षेत्र के भू-विस्थापितों ने धरना प्रदर्शन कर एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी मिलने पर NTPC के अधिकारी स्थल पर पहुंचें और आंदोलनकारियो से चर्चा कर पांच दिनों में सभी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष गोरेलाल यादव ने बताया कि क्षेत्र के भू-विस्थापित राखड से काफी परेशान है। चारों ओर राखड के प्रदूषण फैलने से लोगों के जन जीवन प्रभावित हो रहा है। लोतलोता के 22 किसानों के उपजाऊ निस्तारी भूमि को राखड बांध के लिए एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किया गया है। इससे लोतलोता क्षेत्र राखड बांध से पूरी तरह प्रभावित है। डा. शेख इश्तियाक ने कहा कि पांच दिनों में ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से एनटीपीसी के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विकास सिंह जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, राहुल शर्मा युवा विधानसभा उपाध्यक्ष, ज्ञानेश्वरी देवी सरंपच, लक्ष्मी कंवर प्रदेश महासचिव, छबि लाल, सूर्यभवन दास, अजय चौहान, रति राम और बैशाखू राम यादव समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। 03 जून / मित्तल