क्षेत्रीय
03-Jun-2023
...


(अनिल दीवान) कटनी/स्लीमनाबाद (ईएमएस)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 1000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त होना है। उसके लिए महिलाओं के बचत खाते में आधार डीबीटी होना अनिवार्य है।लाड़ली बहिना योजना के तहत भरे गए फार्मो में अभी भी अधिकांश महिलाओं के बचत खातों में आधार डीबीटी नही हुआ है।जिस कारण महिलाओं को रोजाना बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। गौरतलब है कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्लीमनाबाद के कर्मचारियों की कार्यशैली की वजह से भी लाडली बहिनें बेहद परेशान है।बैंक के कर्मचारी कछुआ से भी धीमीं गति से अपने कार्य को अंजाम देते है जिस वजह से बैंक में महिलाओं की रोजाना भारी भीड़ जमा होती है।कई महिलाएं 3 से 4 बार अपने बचत खाते में आधार डीबीटी कराने आवेदन दे चुकी है फिर भी उनके खाते में आधार डीबीटी नही किया गया, जिस वजह से रोजाना महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ लगी दिखाई देती है। कुछ महिलाओं का कहना है कि बैंक के कर्मचारीयो की भाषा शैली भी ठीक है। जिस कारण महिलाओं को बेहद परेशान होना पड़ रहा है।