राज्य
05-Jun-2023
...


- शिवपुरी जिले के फोरलेन हाईवे बांसखेड़ी के पास हुआ हादसा - दो लोगों की मौत में बस ड्राइवर और एक कलाकार शामिल शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले के बांसखेड़ी के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। इस बस के पलट जाने दो लोगों की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बस ड्राइवर और बस में सवार एक बच्चे की मौत हो गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि आज यह बस बनवासी रामकथा की प्रस्तुति देने के लिए ग्वालियर से आगर जा रही थी तभी शिवपुरी जिले के फोरलेन पर बांसखेड़ी के पास यह दुर्घटना हो गई। इस बस में बनवासी राम कथा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की टीम मौजूद थी। बस में सवार होकर यह लोग आगर जा रहे थे तभी शिवपुरी जिले के बांसखेड़ी के पास आगे जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया। इस ट्रक का टायर फट जाने के बाद इससे बस टकरा गई और पलट गई। बस के पलट जाने से उसमें सवार कलाकारों की टीम बुरी तरह घायल हो गई। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।