व्यापार
06-Jun-2023
...


- सेंसेक्स 62759 और निफ्टी 18587 पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई है। शेयर मार्केट मंगलवार को सुबह सपाट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स 27 अंक नीचे 62759 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 6 अंक नीचे 18587 पर कारोबार कर रहा ‎था। निफ्टी 50 में 33 शेयरों में तेजी का माहौल है और 17 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों तक फिसलता नजर आया। शेयर बाजार पर दबाव आईटी शेयरों के कारण दबाव बन रहा है। निफ्टी में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ये निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं। वहीं दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व और मारुति के शेयर टॉप गेनर्स के रूप मे कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। कल के कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 60 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,593.85 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को एसजीएक्स ‎‎निफटी ने गिरावट का संकेत दिया है, क्योंकि यह 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,694 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में तेजी पर रातों-रात रुकावट देखने को मिली। एशिया-प्रशांत के बाजारों ने भी ‎निक्कई 225, टा‎पिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई। सतीश मोरे/06जून ---