राज्य
06-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अरेरा हिल्‍स इलाके में स्थित बिड़ला मंदिर के पास चलती कार में अचानक आग लगने से हंडकप मच गया। हैरानी वाली बात यह थी, कि कार में आग लगने से उसमें सवार लोग अनजान थे, सड़क से जा रहे एक बच्चे ने उन्हें इशारा किया जिसके बाद कार से निकले और भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार शिराज खान पेशे से ठेकेदार हैं, वे अपने एक साथी के साथ हुंडई वेन्यू कार से न्यू मार्केट से विधानसभा की ओर जा रहे थे। बिड़ला मदिंर के पास चढ़ाई पर अचानक कार की डिक्‍की से आग की लपटें उठने लगी। शिराज और उनके साथी को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह आगे जाते रहे। जब उनकी कार बिड़ला मंदिर के सामने से निकल रही थी, तब एक बच्चे ने उन्हें इशारा किया और चीखते हुए बताया कि उनकी कार में आग लग गई है। इसके बाद उन्‍होंने फौरन ही कार को सड़क किनारे रोककर उसमें से बाहर निकले। कार के पिछले हिस्से में आग लगी देख दोनो उसे छोड़कर तेजी से भागकर काफी दूर चले गये। हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग की चपेट में आकर कार जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि कार सवार लोग समय रहते निकल आये वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया है कि कार पेट्रोल चलित थी। और उसमें आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। चलती कार में आग लगने का आसपास मौजूद लोगो ने वीडियो बनाया, जो वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जुनेद / 6 मई