भोपाल(ईएमएस)। राजधनी भोपाल के गांधी नगर इलाके में नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बढ़ई, गांधी नगर में रहने वाले धनराज पाल के परिवार मे तीन बेटिया और दो बेटे है। तीनों बेटियों की वो शादी कर चुके हैं, फिलहाल वह अपने बेटों और पत्नी आशाबाई के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा निजी काम करता है, वहीं छोटा बेटा 16 वर्षीय सचिन पाल पहले स्कूली पढ़ाई करता था, लेकिन धनराज का कुछ समय पहले एक्सीडेंट होने के कारण सचिन ने पांचवी के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। और वह घर में पले मवेशियो की देखभाल करता था। धनराज ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नि मजदूरी करती है। सोमवार को वह बाहर गए थे, जबकि पत्नी और बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। पत्नी आशाबाई शाम करीब छह बजे वापस घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था, और तेज आवाज में टीवी चल रही थी। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब आसपास के लोगो की मदद से किसी तरह दरवाजा खोलकर वह अंदर गई। वहॉ उन्हें सचिन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती जॉच के दौरान परिजनो से पूछताछ में आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिये कई बिदुंओ पर छानबीन कर रही है। जुनेद / 6 मई