राज्य
07-Jun-2023


सोलह घंटे से रेस्क्यू आपरेशन जारी भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश के सीहोर के जिले के मुगावली गांव में बोरवेल के तीन सौ फीट गहरे गड्ढे में मासूम बच्ची सृष्टि गिर गई। बच्ची करीब 25 फीट अंदर फंस गई। मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे ढाई वर्ष की सृष्टि पुत्री राहुल कुशवाह खेलते हुए बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही बच्ची को बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ का अमला जुटा हुआ है। बुधवार सुबह छह बजे तक रेस्क्यू आपरेशन के 16 घंटे बीत चुके हैं। रेस्क्यू दल गड्डे में आक्सीजन पहुंचाने के साथ ही मशीन से समांतर गड्ढा खोदाई कर रहा है। देर रात पता चला है कि चट्टानें तोड़ने के लिए चलाई जा रही मशीनों के कंपन से बच्ची के और नीचे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बच्ची 28-29 फीट की गहराई में फंसी है। कलेक्टर का कहना है कि बच्ची में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है। बुधवार सुबह तक 27 फीट से ज्यादा गड्ढा बोर के समानांतर हो चुका था। तीन फीट गड्ढा और खोदा जाएगा। इसके बाद समानांतर सुरंग बनाई जाएगी। हाइड्रोलिक रोड रेल द्वारा छोटे-छोटे सुराख करके बड़े-बड़े पत्थरों को काटा जा रहा है। इसके बाद बड़ी पोकलेन मशीन से कटिंग की जा रही है। एक मशीन द्वारा वेस्ट मटेरियल को बाहर निकाला जा रहा है । मां रानी कंडे थोप रही थी और उसकी आंखों के सामने खेलते-खेलते हुए वह पड़ोसी गोपाल खेत में खुले पड़े बोर के पास जा पहुंची। कुछ देर बाद जब वह बोर के पास पड़ी बजरी से फिसलते दिखाई तो मां दौड़कर उसके पास पहुंची, लेकिन जब तक ढाई साल के बच्ची उसमें गिर चुकी थी। जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाई तो लोग जुटे और घटना आग की तरह फैल गई। पुलिस व प्रशासनिक अमला बिना समय गवाए एनडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। चार बुलडोजर, तीन पोकलेन मशीन से खोदना शुरू किया, वहीं आक्सीजन पाइप बोर में डाला गया। जबकि केमरे से बच्ची को देखा गया, जो करीब 25 फीट बोर के अंदर बताई जा रही है। लगातार रेस्क्यू जारी है। बच्ची की सलामती के लिए हजारों लोग प्रार्थना कर रहे हैं। करीब एक घंटे बाद एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एडीएम ब्रजेश सक्सेना, एसडीएम अमना मिश्रा, मंडी, दोराहा, कोतवाली थाना प्रभारी मय अमले के पहुंचना शुरू हुआ। वहीं आसपास के गांव से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया, एक के बाद एक चाल बुलडोजर व तीन पोकलेन मशीन पहुंची और लंबा गड्ढा खोदना शुरू कर किया। करीब साढ़े चार बजे डीआइजी मोनिका शुक्ला व विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे, जहां सृष्टि के पिता राहुल से घटना की जानकारी लेते हुए उसे ढांढस बंधाया। रेस्क्यू लगातार जारी है। इस घटना के बाद बच्‍ची की मां रानी का बुरा हाल है। वह बार-बार गड्डे की ओर देखते हुए बेटी की सलामती के लिए दुआ कर रही है। बच्‍ची की मां ने बताया कि वह खेत पर बने घर में कंडे बना रही थी। वहां से चालीस-पचास फीट की दूरी पर ही बोरवेल खुला पड़ा था। उसकी बच्‍ची कब खेलते-खेलते जाकर बोरवेल में गिर गई, उसे पता ही नहीं चला। जब बच्‍ची आसपास नहीं दिखी तो रानी ने खोजबीन शुरू की। तब जाकर उसे घटना के बारे में पता चला। सुदामा नर वरे/7 जून 2023