राज्य
07-Jun-2023


मैनपुरी ( ई एम एस)बिछवा,ससार में जन्म लेने के बाद मनुष्य को दुखों का सामना करना पड़ता है । मनुष्य की योनि काफी पुनीत कर्मों के बाद हमें प्राप्त होती है साथ ही जन्म लेने के बाद जिस उद्देश्य के लिए हम इस संसार में आए हैं ।मोह माया के चक्कर में आकर हम लोग पर भटक जाते हैं जिस कारण प्रभु की भक्ति नहीं हो पाती और फिर पुन विभिन्न योनियों में घूम कर हमें हमारे कर्मों का फल भुगतना पड़ता है। गांव भनऊ मैं भागेश्वरी मैया मंदिर के प्रांगण में कथा के दूसरे दिन प्रवचन देते हुए कथावाचक आचार्य राजकुमार पाठक में बोलते हुए कहा के संसार में जो लोग आए हैं उन्हें कष्ट होता है साथ ही जो लोग प्रभु की भक्ति में लीन होते हैं उनका कुछ समय के लिए खराब निकलता है लेकिन उनका लोक व परलोक दोनों सुधारते हैं कथा के दूसरे दिन उन्होंने कृष्ण जन्म के बाद कंस द्वारा उनके पिता व माता को दी गई यात्राओं के साथ ही कारागार में डालने के बाद विभिन्न मार्मिक तरीके से सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई कथा में ग्रामीण शशिकांत दुबे नितिन दुबे कृपा शंकर दुबे प्रफुल्ल दुबे अखिलेश दुबे मनोज प्रधान विनोद कुमार शिबू शिवम कुमार रजनीश राजपूत स्नेह लता राजपूत रुचि दुबे अरुण दुबे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। रामजी लाल गोस्वामी ब्यूरो प्रमुख( ई एम एस) 07-06-2023