राज्य
07-Jun-2023


मैनपुरी ( ई एम एस)जिला उपभोक्ता फोरम मैनपुरी में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत वीरेंद्र सिंह पुत्र रामदास निवासी सिंह पुर पोस्ट जागीर जिला मैनपुरी जो कि अनुसूचित जाति जाटव समाज का व्यक्ति है वह एक निर्धन गरीब व्यक्ति है करीब 2013 से जिला भोक्ता फोरम में संविदा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य कर रहा था जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष महोदय कार्यालय के अलावा अपनी कोठी पर भी वीरेंद्र से घर का सभी कार्य साफ-सफाई बर्तन कपड़े धोना एवं बाजार का सभी कार्य कराते थे और आए दिन उसे जातिसूचक गालियां एवं अश्लील गालियां देते थे वर्तमान में जिला वित्त आयोग के अध्यक्ष शशि भूषण पांडे जो कि 25 मार्च 2023 को जिला उपभोक्ता मैनपुरी में आकर पदभार ग्रहण किया था शशि भूषण पांडे अक्सर दलित कर्मचारियों के खिलाफ रहते थे और हमेशा जाति का चमड़ा जाति का सदुपयोग करते थे घर पर भी छुआछूत खाने की चीजों से भेदभाव कर्मचारी से करता है ,दिनांक 3 जून जून 2023 को शाम 5:00 बजे वीरेंद्र अध्यक्ष शशि भूषण पांडे की कोठी से घर के सभी कार्य करके वापस जा रहा था कि अचानक शशी भूषण पांडे ने फोन करके बुलाया कहा कि तूने घर का कोई काम नहीं किया और मेरे जूते भी साफ नहीं किए सारे चमरा कहीं का नीच जाति का होने वाला जूते साफ करना भूल गया इनकी पालिस कौन करेगा और उसे अश्लील गालियां दी वीरेंद्र द्वारा गालियां देने से मना किया तो कहा कि तेरे दिमाग खराब हो गए तुझे एसपी से फोन करके तुरंत जेल में भिजवा देंगे शशि भूषण की आवाज सुनकर शशि भूषण का पुत्र शिवांश भी आ गया जिसने वीरेंद्र कॉलर पकड़कर गाल में चांटे मारे शशि भूषण ने उसके कमर में लात मार दी और घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि मेरे घर में काम करेगा तो कुत्ता बनकर रहेगा और घर से निकल दिया दिनांक 5 जून 2023 को शशि भूषण पांडे अध्यक्ष ने वीरेंद्र को एक पत्र देते उसकी सेवा समाप्त कर दी जिसमें लिखा कि तुम्हारा कार्य संतोषजनक नहीं है तुम्हारा व्यवहार ठीक नहीं है इस कारण से तुम्हारी सेवा समाप्त की जाती है जबकि इससे पूर्व अनेकों अधिकारी जिला फोरम के अध्यक्ष पद पर कार्य करते रहे और सुभाष चंद्र सक्सेना ने वीरेंद्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भी पिछली बार दिया था शशि भूषण पांडे दलित कर्मचारियों के साथ भेदभाव करते हैं आए दिन दलित कर्मचारियों के साथ उन्हें अश्लील गालियां एवं जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हैं शशि भूषण पांडे द्वारा एक दलित कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने से उसके परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है यदि उसे पुनः नौकरी पर नहीं रखा गया तो वह आत्महत्या पर मजबूर हो जाएगा वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध अश्लील गालियां मारपीट और नौकरी से निकाले जाने की शिकायत मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नई दिल्ली मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद निबंधक राज्य उपभोक्ता आयोग लखनऊ अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग लखनऊ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैनपुरी जिला अधिकारी मैनपुरी एवं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को मेल एवं रजिस्ट्री से अपनी शिकायत भेजी हैं रामजी लाल गोस्वामी ब्यूरो प्रमुख( ई एम एस ) 07-06-2023