राज्य
07-Jun-2023
...


- वर-वधु के अरमानों पर जनपद पंचायत बहोरीबंद ने फेर दिया पानी, -सरकारी राशि का लाभ लेने दूसरी बार शादी करने की थी तैयारी बड़ा फर्जीवाड़ा, (अनिल दीवान) कटनी/स्लीमनाबाद-(ईएमएस) गरीब तबके के लोगो को शादी विवाह के लिए परेशान न होना पड़े।इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना चलाई जा रही है।लेकिन सामूहिक विवाह आयोजन कि जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों की लचर व्यवस्था के कारण गरीब तबके के लोग योजना से वंचित हो रहे है। ताजा मामला बुधवार को बहोरीबंद विकासखण्ड मुख्यालय मैं आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन मैं सामने आई है। यहां मंगलवार की शाम 56 जोड़े सामूहिक विवाह आयोजन मैं शामिल होने की पुष्टि व जानकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद के द्वारा दी गई। लेकिन बुधवार को सामूहिक विवाह आयोजन मैं महज 35 जोड़े ही शामिल किए गए।जिससे 21 जोड़े परेशान हुए। -मेहंदी लगाये बैठी रही दुल्हन नही ले पाई सात फेरे- मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 21 जोड़े जो सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं शामिल नही किये उनके द्वारा ग्राम व जनपद पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ पक्ष पात करने का आरोप लगाया ।ग्राम पंचायत देवरी की लड़की सोनम चौधरी ने कहा उनका विवाह ग्राम कौड़िया निवासी लवकुश चौधरी के साथ तय हुआ था।सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आवेदन ग्राम पंचायत मैं किया गया था।मंगलवार तक सूची मैं नाम था लेकिन बुधवार को सूची से नाम हटा दिया गया।किस कारण से हटाया गया ये जानकारी समय रहती नही दी गई।जिस कारण रिश्तेदारों मैं आमन्त्रण दे दिया गया।घर मे मंडप हुआ हल्दी की रस्मे सभी की गई।जब बुधवार को सात फेरे लेने सामुहिक विवाह सम्मेलन मैं शामिल होने गए तो वहां अपात्र बता दिया गया। ठीक इसी प्रकार ग्राम देवरी निवासी सुलोचना चौधरी व रागिनी यादव ग्राम मंगेला पटोरी ने भी इस प्रकार हुई आप बीती सुनाई। लगभग इस प्रकार से 21 जोड़े सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं शामिल नही हुए उन्हें जनपद पंचायत बहोरीबंद के द्वारा अपात्र कर दिया गया। - जनपद अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य नही हुए शामिल- जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल व जनपद सीईओ के बीच मची खींचतान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं भी देखने को मिली।सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं आमंत्रण दिए जाने के बाबजूद भी जनपद अध्यक्ष जनपद सदस्यों सहित शामिल नही हुए।जिससे कार्यक्रम मे चर्चा का विषय बना रहा है। इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद सीईओ बहोरीबंद मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 78 आवेदन आये हुए थे।जिन पर 56 आवेदन पात्र पाए गए थे।लेकिन मंगलवार को यह जानकारी सामने आई कि सरकारी योजना का लाभ लेने दूसरी बार शादी कर रहे है।जिस पर विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच की गई व संबंधित ग्राम पंचायतों से जानकारी ली गई।जिस पर 21 जोड़े ऐसे दूसरी शादी होने के घेरे मैं आये।जिस कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 35 जोड़े ही शामिल किए गए।