राज्य
09-Jun-2023
...


- बचाने आए पति कांग्रेस नेता आसिफ जकी से भी की मारपीट - पुलिसकर्मी के बेटे पर मारपीट के आरोप भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के श्यामलाल थाना इलाके में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसिफ जकी और उनकी पत्नी नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की पर पड़ोस मैं रहने वाले पुलिसकर्मी महबूब खान के बेटे यासिर और तौहीद ने गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। इस हमले में आसिफ जकी के चेहरे और सर में चोट आई है, जबकि उनकी पत्नी पार्षद शबिस्ता ज़की के सर एवं माथे पर गहरी चोट आई है। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया जहां शबिस्ता ज़की के सिर में टांके आए हैं। हमले की जानकारी लगते ही आसिफ जकी के समर्थक पहले अस्पताल फिर घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी के घर पर जमकर हंगामा कर दिया। आरोपी यासिर का कहना है, कि आसिफ जकी के समर्थकों ने उनके घर पर तोड़फोड़ के साथ ही घर के बाहर हवाई फायर भी किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। वही आसिफ जकी और शबिस्ता ज़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है, कि श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ एएसआई महबूब खान के बेटे ने कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ जकी के मकान के पास ही घर खरीदा है। इस घर के सामने सड़क पर शबिस्ता ज़की अपनी कार पार्क करती है। यासिर ने यहां पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया था, जिसकी शिकायत शबिस्ता जकी ने थाने में की थी। बाद में बोर्ड हटने पर उन्होंने वही पर कार पार्क की थी। इसी विवाद को लेकर आरोपी भाइयों ने निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी पर हमला कर दिया। आरोपी यासिर के परिवार वालों का कहना है, कि उनके बेटे ने बीजेपी ज्वाइन की है। जिसके बाद से ही घायल शबिस्ता जकी और आसिफ जकी द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। जुनेद / 9 जुलाई