राज्य
09-Jun-2023
...


एनसीसी पर वर्षों पुरानी सड़क बंद करने का आरोप जबलपुर (ईएमएस)। एमआर ४ लिंक रोड से लगी एक कालोनी पी.एन.टी. टेलीग्राफ गेट नं.४, साईंबाबा कालोनी, राइट टाउन को जोड़नें वाली बरसों पुरानी बंद सड़क को पुन: प्रारंभ करने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। अधिवक्ता धीरज सिंह ठाकुर के संयोजन में पहुँचे क्षेत्रीय नागरिकों ने संभागायुक्त को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरविंद यादव को सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की बंद की गई पुरानी सड़क, जल प्लावन के निराकरण के विषय में बात रखी गई। श्री यादव ने निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। श्री ठाकुर एवं पं. डी.पी. मिश्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन उक्त निर्माण में कुछ विसंगतिया सामने आ रही। इन विसंगतियों से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एन.एन.सी कम्पनी के द्वारा शहर के मुख्य नाले ओमती पर फ्लाई ओवर का एक पैर बनाया जा रहा है। उन्होंने नाले की गहराई चौड़ाई बहुत कम कर दी है। नाला बिल्कुल सकरा कर दिया है। जिससे लगभग पूरे शहर में जल प्लावन की स्थिति निर्मित होगी। ज्ञापन में कहा गया कि विडम्बना और चिंता की बात है कि इतने बड़े नाले पर फ्लाई ओवर का निर्माण करते हुए नाले को न गहरा किया जा रहा है न ही ऊँचाई दी जा रही है। फिर बारिश में शहर की क्या हाल होगा। ज्ञापन के दूसरे बिंदू में कहा गया कि एमआर ४ लिंक रोड से लगी एक कालोनी पी.एन.टी. टेलीग्राफ गेट नं.४ साई बाबा कालोनी, राइट टाउन को जोड़ने वाली बरसों पुरानी सड़क बंद हो जाने से क्षेत्रीयजन चिंचित एवं भयभीत है कि कल के दिन अपात की स्थिति निर्मित हो जाने पर उन तक एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड आदि गाड़िया कैसे पहुंचेंगी? स्कूल के बच्चों को बहुत घुमकर स्कूल जाना पड़ेगा। ज्ञापन में कहा गया कि एन.सी.सी कम्पनी द्वारा मार्ग बन्द किये जाने के पूर्व वैकल्पिक मार्ग दिया जाना चाहिए था, पर नहीं दिया गया और एक माह बाद मार्ग खोले जाने को कह कर रास्ता बन्द किया गया है लेकिन तीन माह बाद भी अभी तक मार्ग नहीं खोला गया है जो कि मानव के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। ज्ञापन में समस्त क्षेत्रीय जन अजीत सिंह ठाकुर, कुलदीप चौबे, रविकांत श्रीवास्तव, देव विश्वकर्मा, दीपक सिंह राजपूत, बलराम पटेल, शिवराज ठाकुर, अखिलेश सिंह, जय कुमार, सौरभ जैन, अभिषेक सिंह, मलकित सिंह, महेश पटेल, आलोक पाठक, नीतेश सैनी आदि ने मांग की है कि ओमती नाले को गहरीकरण व चौड़ीकरण किया जाये, मदन महल अंडरब्रिज लिंक रोड से टेलीग्राफ गेट नं.४ साँई बाबा कालोनी, राइट टाउन को जोड़ने वाली वर्षों पुरानी सड़क को फिर से चालू की जाये। सुनील // मोनिका // ०९ जून २०२३ // १.००