राज्य
29-Aug-2023
...


भाकियू ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग बस्ती (ईएमएस)। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी के नेतृत्व में गनेशपुर क्षेत्र के अभिभावकों, नागरिकों ने श्री हंसराज लाल इण्टर कालेज गनेशपुर में अवैध प्रबन्ध समिति द्वारा की जा रही अवैध फीस वसूली के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक और जिला विद्यालय निरीक्षक को 8 सूत्रीय ज्ञापन में मांग किया गया है कि वर्तमान प्रबन्ध समिति के सदस्यों के सदस्यता की जांच कराकर जांच पूरी होने तक प्रबन्ध समिति को शून्य रखा जाय। ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया है कि छात्रों से वसूले गये विधि विरूद्ध धनराशि, फीस की रसीद दिलाया जाय या उसे वापस कराया जाय, यह भी जांच कराया जाय कि वित्त विहीन शिक्षकों के वेतन का भुगतान वर्ष 1994 से अब तक किस बैंक खाते से किया गया, विद्यालय में पढाने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षकों द्वारा ट्यूशन पढाये जाने की जांच कर कार्रवाई करने के साथ ही प्रधानाचार्य को हटाया जाय। भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि श्री हंसराज लाल इण्टर कालेज गनेशपुर में अवैध प्रबन्ध समिति द्वारा व्यापक मनमानी करने के साथ ही छात्रों, अभिभावकों का मनमाना शोषण बंद कर समूची प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राममहीपत चौधरी, आलोक चौरसिया, धनुषधारी गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, काजू खान, मो. रफीक, राम प्रकाश, जहीर अहमद, विनोद कुमार, सूर्य प्रताप, नूर मोहम्मद खान, बेचन प्रसाद, राजित राम, शहजाद अहमद, पप्पू निषाद, मस्तराम यादव, राजेन्द्र, राधेश्याम चौधरी, महादेव गुप्ता, फूलचन्द चौधरी, केशवराम, काशीराम वर्मा, दिलीप कुमार, राम किशोर, सूर्यलाल चौधरी, प्रकाश निषाद, दाउद खान, शिवनरायन चौधरी, रामकेश चौधरी, धु्रवनाथ मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक, भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। .../ 29 अगस्त 2023